नौकरी छोड़ने के दो महीने बाद हिसाब करने पहुंचा युवक, मालिक ने मारकर हाइवे पर फेंका
मृत युवक का नाम अनुराग चौधरी है। वह एक बाइक एजेंसी में काम करता था। दो महीने पहले नौकरी छोड़ दी। गुरुवार को मालिक ने उसे हिसाब-किताब करने के लिए बुलाया था। फिर बेहोशी की हालत में वो हाइवे पर मिला। बाद में उसकी मौत हो गई।
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना ताजपुर थाना इलाके की है। यहां रामापुर महेशपुर के नवनिर्मित फोरलेन हाइवे पर एक युवक गुरुवार को अचेत अवस्था में मिला। उसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजन ने बाइक एजेंसी के मालिक और कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ कर दी।
मृत युवक की पहचान मोरवा प्रखंड के चंदौली गांव निवासी 19 वर्षीय अनुराग चौधरी के रूप में हुई। परिजन ने बताया कि अनुराग ताजपुर में एक बाइक एजेंसी पर काम करता था। दो महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। गुरुवार को एजेंसी के मालिक ने उसे हिसाब करने के लिए बुलाया। इसके बाद मालिक ने अनुराग को पीटने के बाद जहर खिलाकर हाइवे पर फेंक दिया।
एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गुरुवार शाम को अनुराग चौधरी अचेतावस्था में पाया गया। सूचना मिलने पर ताजपुर पुलिस ने उसे स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया। इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
अनुराग की मौत की सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित होकर ताजपुर पहुंचे और गांधी चौक पर एनएच 28 को जाम करके आवागमन ठप कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए। सभी चौक पर टायर जलाकर रोष जताने लगे। हंगामा बढ़ते देख आसपास के कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दूसरी ओर, एएसपी संजय कुमार पांडेय समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजन से घटना की जानकारी ली। उन्होंने मीडिया को बताया कि एजेंसी का मैनेजर और एक कर्मचारी अनुराग के घर जाकर उसको अपने साथ ले गए थे। देर होने पर परिजन चिंतित हुए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सक्रिय होने पर युवक को फोरलेन के पास पाया गया। उन्होंने बताया कि शोरूम में हिसाब-किताब में विवाद के बाद यह घटना हुई। इस मामले में एजेंसी के मैनेजर एवं उस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजन के आवेदन के बाद उचित कानूनी कार्रवाईकीजाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।