छपरा में दुकान से घर जा रहे युवक पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां, हालत गंभीर
छपरा के गड़खा में शुक्रवार रात को दुकान से घर लौट रहे एक युवक पर फायरिंग कर दी गई। युवक को दो गोलियां लगी हैं। उसका पटना एम्स में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
बिहार के सारण (छपरा) जिले में शुक्रवार रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना गड़खा थाना क्षेत्र में बसंत रोड पर रसूलपुर मीठेपुर के पास हुई। गोली लगने रसूलपुर मीठेपुर गांव निवासी अमित कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका पटना एम्स में इलाज चल रहा है। उसकी पीठ और पेट में गोली लगी है।
वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की धड़पकड़ में जुट गई। हमले की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि अमित की गड़खा बाजार के बसंत रोड पर गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान है। वह रात में दुकान बंद कर घर जा रहा था। जैसे ही उसने घर के बाहर बाइक खड़ी की, एक अन्य बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उस पर गोली बारी कर दी।
इसके बाद अपराधी कदना की तरफ भाग निकले। गोलियां लगने के बाद अमित वहीं पर गिर गया। फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।