शराब की डिलीवरी करने से इनकार करने पर नंगा कर युवक को पीटा, बिहार में हैवानियत
- युवक को गुरुवार को घर से उठाकर रेहुआ चंवर में ले जाकर नग्न कर पिटाई कर रस्सी से बांधने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उक्त गांव निवासी संदीप कुमार ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि 13 फरवरी की शाम वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था।

बिहार में शराब डिलीवरी से इनकार करने पर एक युवक के साथ हैवानियत की गई है। यह मामला मोतिहारी जिले का है। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगांवा विन्दटोली गांव के एक युवक के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है। लेकिन हैवानियत की हदों को पार करते हुए आरोपित उसे नग्न कर उसपर अंधाधुंध डंडे बरसा रहे हैं।
हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक को गुरुवार को घर से उठाकर रेहुआ चंवर में ले जाकर नग्न कर पिटाई कर रस्सी से बांधने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उक्त गांव निवासी संदीप कुमार ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि 13 फरवरी की शाम वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था।
तभी थाना क्षेत्र के कोइरगावां बिंद टोली निवासी उपेंद्र मुखिया, जितेंद्र मुखिया, मुकेश मुखिया, नीरज मुखिया, छठु मुखिया, सोनेलाल मुखिया व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसुआहां गांव निवासी बृजेश मुखिया दरवाजे पर आये और जबरदस्ती उठाकर रोहुआ चंवर में ले गये। पूछने पर सभी ने बोला कि 100 लीटर देशी शराब जागापाकड़ पहुंचाना है। जब उसने शराब पहुंचाने से इंकार किया तो उसे नग्न कर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया।
जख्मी स्थिति में रात्री में चंवर में रस्सी से बांध कर सभी आरोपित भाग निकले। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे व इलाज के लिए अस्पताल ले गये। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
दो वर्ष पहले शराब तस्करों ने की थी एयर फोर्स अधिकारी की हत्या
कोइरगांवा व रेहुआ चवंर शराब तस्करों का अड्डा बना हुआ है। पुलिस, एएलटीएफ व उत्पाद पुलिस के सख्ती के बावजूद तस्कर शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। तस्करों को मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे विरोध करने पर हत्या तक की वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते हैं।
दो वर्ष पूर्व 7 जनवरी 2023 को शराब तस्करी का विरोध करने पर तस्करों के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर तिवारी टोला गांव निवासी एयर फोर्स अधिकारी आलोक तिवारी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया था। मामले में पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। लेकिन पुलिस का खौफ शराब तस्करों में नहीं दिख रहा है।