Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsYoung man burnt to death during treatment

आग में झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत

आग में गंभीर रूप से झुलसे युवक की इलाज के क्रम में शुक्रवार को फुलपरास रेफरल अस्पताल में मृत्यु हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 2 April 2021 11:00 PM
share Share
Follow Us on

लौकही , निज संवाददाता

आग में गंभीर रूप से झुलसे युवक की इलाज के क्रम में शुक्रवार को फुलपरास रेफरल अस्पताल में मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान भैरव स्थान थाना क्षेत्र के कथना मोहनपुर गांव निवासी मनोज कुमार 28 वर्ष के रूप में की गई है। यह जानकारी नरहिया ओपी प्रभारी सुनील कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया कि युवक भूतही बलान पुल के पूर्वी तटबंध के निकट की झाड़ी में जख्मी अवस्था में पड़ा था, उसका पूरा शरीर जला हुआ था। करीब के खेत में गेहूंं की फसल काट रहे लोगों की नजर उसपर गई, तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। ओपी प्रभारी को युवक ने बताया कि उसे लाइन लग गया। पुलिस पहुंचते हीं युवक को फुलपरास रेफरल अस्पताल भेजा, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिये जाने की जानकारी भी दी गई है। वैसे पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दिया था। इधर घटना की पुष्टि करते हुए फुलपरास के डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि परजिनों के बयान पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें