Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीWorshiping Mahagauri creates devotional atmosphere

महागौरी की पूजा आराधना से भक्तिमय हुआ माहौल

चैत्र नवरात्र के मौके पर मंगलवार को महाअष्टमी को मां भगवती के अष्टम रूप महागौरी की पूजा अर्चना विधि विधान से की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 20 April 2021 10:41 PM
share Share

महागौरी की पूजा आराधना से भक्तिमय हुआ माहौल

मधुबनी/जयनगर/मधेपुर , हि.टी.

चैत्र नवरात्र के मौके पर मंगलवार को महाअष्टमी को मां भगवती के अष्टम रूप महागौरी की पूजा अर्चना विधि विधान से की गयी। शहर के गंगासागर परिसर, सूड़ी स्कूल परिसर एवं चकदह में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की गई। कोरोना संकट के बावजूद दिनभर महिलाएं खोइंछा भरने को पहुंची। जयनगर बस्ती स्थित प्रदेश के सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर में कोविड गाइड ल्न का पालन करते हुए बारी बारी से महिला श्रद्धालुओं ने खोईंछा भरा। पंडित इंद्र नारायण झा व पुजारी संतोष ठाकुर ने सेवादार दुखी यादव, अमीर कांत झा व नत्यिा नंद झा के सहयोग से धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। मंदिर परिसर में पूजा कमेटी के सचिव डा. दिलीप कुमार झा व कोषाध्यक्ष उप मुखिया उपेन्द्र साह कोरोना गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था संचालित कर रहे थे।

मधेपुर प्रखंड के बरसाम, महिसाम, भीठ-भगवानपुर, मधेपुर बूढ़ानाथ मंदिर के निकट, मधेपुर पूबारी स्थान, बकुआ, मटरस आदि गांव में चैती दुर्गापूजा की जा रही है। मगर कोरोना वायरस के संक्रमण के भय से पूजा पंडाल सूना दिख रहा है। बहुत कम ही श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। आस्था, श्रद्धा व वश्विास के बावजूद श्रद्धालुओं का मानना है कि जब जिंदगी हो दांव पर तो पूजा का उल्लास कहां से। पूजा समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि आरती के समय श्रद्धालु सोशल डस्टिेंसिंग का पालन करते हुये अपनी आस्था निवेदित करते हैं। इसके लिए पंडाल में सुरक्षा प्वाइंट बनाया गया है। हालांकि, पूजा पंडाल को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है। पंडित व पुजारी शास्त्रोक्ति विधि से नियम नष्ठिा संग आराधना कर रहे हैं। या देवी सर्वभूतेषु... के कर्णप्रिय मंत्रोच्चार से माहौल आध्यात्मिक हो गया है। पूजा स्थल कर्णप्रिय मंत्रोच्चार से भक्तिरस में सराबोर है। धूप-धूमन सहित अगरबत्तियों की सुगंध से पूजा पंडाल सुगंधित हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें