Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsWorkshop in Darbhanga Promotes E-commerce Exports under Export Buddy Scheme

विदेश नीति के तहत ई-कोमर्स निर्यात को बढ़ावा देने पर हुई कार्यशाला

दरभंगा में निर्यात बंधु योजना के अंतर्गत ई-कोमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयुक्त मनीष कुमार ने ई-कॉमर्स की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मखाना, मिथिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 4 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
विदेश नीति के तहत ई-कोमर्स निर्यात को बढ़ावा देने पर हुई कार्यशाला

मधुबनी। विदेश व्यापार महानिदेशालय कोलकाता व बिहार सरकार सहित अन्य के संयुक्त तत्वावधान में दरभंगा में निर्यात बंधु योजना के अंतर्गत ई-कोमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मधुबनी डीएम अरविंद कुमार वर्मा सहित व्यापार से जुड़े कई लोग शामिल हुए। आयुक्त ने कहा की बैठक में भारत सरकार कि विदेश नीति 2023 और राज्य सरकार की निर्यात नीति मे ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने कहा कि दरभंगा संभाग के प्रमुख निर्यात मदों जैसे मखाना एवं मिथिला पेंटिग सहित अन्य हस्त शिल्प व विविध प्रकार के कृषि उत्पाद के निर्यात को बढ़ाने में ई -कॉमर्स की बड़ी भूमिका होने जा रही है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों एवं जागरूकता कार्यक्रमों को नियमित तौर पर किये जाने का निर्देश भी दिए। प्रमंडलीय आयुक्त ने मिथिला को विश्व व्यापक पहचान देने वाले एक्सपोर्टर एवं अन्य लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि दरभंगा मिथिला कला -संस्कृति की हृदय स्थल है। मिथिला संस्कृति नेपाल में भी दो तिहाई है। अन्य राज्यों में भी फैली हुई है। यह खुशी का क्षण है कि दरभंगा में कार्यक्रम हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें