पिलर के बोरबेल में गिरने से मजदूर की मौत,मातम
प्रखंड के भेजा थाने के भेजा गांव के निकट शनिवार को कोसी नदी पर देश के सबसे बड़े पुल के लिए बन रहे पीलर के बोरबेल में गिरने से एक मजदूर की मौत हो...
मधेपुर, निज संवाददाता
प्रखंड के भेजा थाने के भेजा गांव के निकट शनिवार को कोसी नदी पर देश के सबसे बड़े पुल के लिए बन रहे पीलर के बोरबेल में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृत मजदूर की पहचान पंजाब प्रांत के जालंधर जिले के खेड़ा गांव के निवासी कुलदीप सिंह(32) के रूप में हुई है। वह भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कोसी नदी पर निर्माणाधीन देश का सबसे बड़ा पुल बना रहे कंपनी में काम करता था।
जानकारी के अनुसार, भेजा बधार में पीलर संख्या 10 पर कुलदीप सिंह सेंट्रिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान सेफ्टी बेल्ट टूटने के कारण वह बोरबेल में गिर पड़ा। साथ काम कर रहे मजदूरों ने उसे बोरबेल से जख्मी हालत में बाहर निकालकर मधेपुर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ पंकज कुमार सिंह मधेपुर अस्पताल पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली। भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।