Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsWork started on Madhubani city bypass officials reviewed

मधुबनी शहर के बाइपास पर काम शुरू, अधिकारियों ने लिया जायजा

मधुबनी शहर की परेशानी जल्द दूर होगी। शहर को बाइपास मिले इस पर काम शुरू हो गया है। पैकेज 2 के तहत बनने वाले मधुबनी बाइपास के रूट की अधकारियों ने समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 7 April 2021 03:52 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी , कार्यालय संवाददाता

मधुबनी शहर की परेशानी जल्द दूर होगी। शहर को बाइपास मिले इस पर काम शुरू हो गया है। पैकेज 2 के तहत बनने वाले मधुबनी बाइपास के रूट की अधकारियों ने समीक्षा की। इस कमेटी में छह अधिकारी शामिल थे। सदर एसडीएम अभिषेक कुमार, डीएलएओ मो राजिक, सदर डीसीएलआर, निबंधन अधिकारी सहित कुल छह लोग शामिल थे। अधिकारियों की टीम ने इसमें पड़नेवाले सभी भूखंडों का भौतिक सत्यापन किया। लगभ साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर एक-एक भूखंड का भौतिक सत्यापन किया गया।

इस बाबत जिला भूअर्जन अधिकारी ने बताया कि रहिका के सतलखा से रामपट्टी के समीप तक शहर के बाइपास का निर्माण होगा। सतलखा से एक रास्ते का निर्माण होगा जो पोखरौनी होते हुए सौराठ तक जाएगा। फिर लहेरियागंज होते हुए मंगरौनी के रास्ते जिला कृषि कार्यालय पर बाइपास सड़क एनएच 527 में जाकर मिलेगा। तकि बाहर जानेवलों को शहर में आने की जरूरत ही नहीं पड़े। यह सड़क पहले ही जाकर एनएच 57 में मिलती है।

कहा कि सरकार की योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। हमारी कोशिश है कि जो तय सीमा है उसमें काम का निष्पादन कर दिया जाय। डीएम मधुबनी अमित कुमार योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं किसी भी व्यक्ति की आपत्ति का निराकरण भी किया जा रहा है। पैकेज दो के तहत बनने वाली सड़क का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।मालूम हो कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत पूरे मिथिलांचल में सड़कों का जाल बिछ रहा है। एनएच 527 लिंक रोड में रामपट्टी के समीप भारत माला प्रोजेक्ट के पैकेज 2 की शुरुआत होगी।

उच्चैठ स्थान और फुलहर तक जाने के लिए दो सड़कों का निर्माण होगा। इसे पैकेज 1 में सेक्सन 1 और सेक्सन 2 का नाम दिया गया है। सेक्सन एक में रहिका से कलुआही होते हुए उमगांव तक रास्ते का निर्माण होगा। यह लगभग 22 किलोमीटर का है।सेक्सन दो में रहिका से रास्ता बनेगा जो उच्चैठ स्थान होते हुए मधवापुर के साहरघाट में एनएच 104 से मिलेगी। जो मोतिहारी के चिरौत तक जाती है। कुल मिलाकर रहिका से निकलने वाले दोनों रास्ते एनएच 104 में मिलेंगे।

बाइपास बनने के पहले भूखंड का भौतिक सत्यापन करते अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें