Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsWoman Jailed for Selling Family Land Twice in Madhubani

दोबारा जमीन बेचने के मामले में महिला गिरफ्तार, जेल

मधुबनी में एक महिला, अंजू देवी, को उसी जमीन को दो बार बेचने के आरोप में जेल भेजा गया है। उसने आशीष कुमार से 10 लाख रुपए लिए, जबकि जमीन पहले ही किसी अन्य सदस्य द्वारा बेची जा चुकी थी। आशीष ने 19 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 22 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
दोबारा जमीन बेचने के मामले में महिला गिरफ्तार, जेल

मधुबनी,विधि संवाददाता। एक ही जमीन को परिवार के अलग-अलग सदस्यों द्वारा बिक्री करना भारी पड़ गया। दूसरी बार जमीन बिक्री करने वाली महिला को जेल की हवा खानी पड़ी। जेल में बंद महिला ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश मोदी की अदालत में जमानत अर्जी लंबित है। अपर लोक अभियोजक संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में बिक्री की गई जमीन को दुबारा रजिस्ट्री करने के आरोप में शहर के भौआड़ा मोहल्ला की अंजू देवी तीन हफ्ते से अधिक समय से जेल में बंद है। राजनगर थाना क्षेत्र के बड़हारा निवासी आशीष कुमार ने अंजू देवी एवं अन्य दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि जिस जमीन को अंजू देवी ने बिक्री किया वह जमीन उसके घर के दूसरे सदस्य पूर्व में ही घनश्याम ठाकुर को बेच चुका है। उन्होंने बताया कि अंजू ने आशीष कुमार से 10 लाख रुपए अपने बैंक खाता पर ली है। आशीष से 19 लाख रूपए की ठगी की गई है। एपीपी ने बताया कि जिस जमीन पर आशीष से रूपए ठगा गया वह रांटी मौजे की है। एक कट्ठा एक धूर जमीन 19 लाख 28 हजार रुपए में बिक्री करने का डील हुआ था। एपीपी ने बताया कि राजनगर पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद आरोप सही पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें