Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीWere shopping without taking care of social distance

सोशल डिस्टेंस का परवाह किये बिना कर रहे थे खरीदारी

सकरी में रोक के बावजूद खुले दुकानदारों व बाइक चालकों को चिन्हित कर कार्रवाई की गयी। सकरी बाजार में रविवार बारह बजे तक उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 9 May 2021 10:50 PM
share Share

पंडौल , एक संवाददाता

सकरी में रोक के बावजूद खुले दुकानदारों व बाइक चालकों को चिन्हित कर कार्रवाई की गयी। सकरी बाजार में रविवार बारह बजे तक उमड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किये बगैर अपनी जरूरत के सामान की खरीददारी में जुटे थे। जिसके बाद सकरी स्टेशन की मुख्य भीड़ व वाहनों से सड़क जाम हो गया। सकरी एसएचओ उमेश पासवान एसआई विमल कुमार सिंह अमरनाथ ठाकुर एसआई राम जी देवेन्द्र पासवान ने दलबल के साथ सकरी बाज़ार पहुंच गए। पुलिस काफिला पहुंचते ही बाज़ार मे दूकानदारों ने अपने शटर गिराने शुरू कर दिये। पुलिस ने भी दुकानदारों को दुबारा गलती करने पर एफ आईआर करने की बात कह कर छोड़ दिया। इस दौरान होटल मे बैठे लोग बाइक चालक, ऑटो चालकों को भी लाठी खानी पड़ी। कई वाहनों को रोक कर पास की जांच किए गए। एक घंटे के बाद सकरी पंडौल भवानीपुर मे लॉकडाउन का पूरा प्रभाव दिखने लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें