Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsWeapon verification at Town police station

टाउन थाना पर शस्त्रों का सत्यापन

पिछले दो दिनों से नगरथाना में आर्म्स सत्यापन का काम चल रहा है। अब तक 13 लोगों ने आर्म्स का सत्यापन कराया है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मपाल एवं रहिका सीओ रामप्रवेश प्रसाद ने आर्म्स सत्यापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 19 Sep 2020 06:13 PM
share Share
Follow Us on

पिछले दो दिनों से नगरथाना में आर्म्स सत्यापन का काम चल रहा है। अब तक 13 लोगों ने आर्म्स का सत्यापन कराया है। शुक्रवार को थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्मपाल एवं रहिका सीओ रामप्रवेश प्रसाद ने आर्म्स सत्यापन के लिए पहुंचे लोगों की अनुज्ञप्ति एवं अन्य दस्तावेजों की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण में आर्म्स सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित है। उन्होंने अनुज्ञप्तिधारी से शनिवार को थाना पर आर्म्स व कागजात के साथ उपस्थित होने की अपील की। जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र में 97 लोगों के पास लाइसेंसी आर्म्स है। आर्म्स सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ नोटिस जारी की जायेगी। रहिका सीओ राम प्रवेश प्रसाद ने कहा कि हथियारों का सत्यापन जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें