Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsWater on the road bike riders are injured

सड़क पर पानी, बाइक सवार हो रहे जख्मी

हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव की सभी दिशाओं की सड़क कई दशकों से बदहाल है। सड़क में बड़े बड़े खतरनाक गड्ढे हो चुके हैं। गड्ढो में सड़क पर करीब तीन फुट पानी जमा है। वर्षा खत्म हो जाने के बाद भी महीनों तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 4 Aug 2020 06:04 PM
share Share
Follow Us on

हरलाखी प्रखंड मुख्यालय उमगांव की सभी दिशाओं की सड़क कई दशकों से बदहाल है। सड़क में बड़े बड़े खतरनाक गड्ढे हो चुके हैं। गड्ढो में सड़क पर करीब तीन फुट पानी जमा है। वर्षा खत्म हो जाने के बाद भी महीनों तक सड़क पर जलजमाव रहता है। जिससे जान जोखिम में डाल यात्रा करनी पड़ रही है। हर रोज बाइक सवार महिला व बच्चे समेत सड़क पर पानी भरे गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री डॉ शकील अहमद के घर के बगल की सड़क जो उमगांव बाजार चौक से अम्बेदकर चौक तक जाती है, करीब 20 सालों से जर्जर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दो दशकों में इस सड़क के निर्माण की दिशा में किसी पार्टी के नेताओं द्वारा पहल नहीं की गई है। चुनाव जीतने के बाद स्थानीय विधायक, सांसद व पूर्व सांसद कभी यहां के लोगों का हाल जानने तक नहीं आते। जिससे यहां के स्थानीय लोग इस विधानसभा चुनाव में अपना आक्रोश भी व्यक्त करेंगे। बहरहाल बेनीपट्टी उमगांव मुख्य सड़क का निर्माण भी करीब 40 साल बाद धीमी गति से हो रहा है। इन सालों में लोगों ने सड़क की दुर्दशा से काफी परेशानी झेली है। वहीं साहरघाट से उमगांव और जयनगर एनएच सड़क का निर्माण भी करीब 16 सालों से चल रहा है। फिलहाल संवेदक ने कार्य को अधूरा छोड़ दिया है। जिससे पिपरौन, फुलहर, गंगौर समेत दर्जनों गांवों में खतरनाक गड्ढे होने से यातायात बाधित हो चुका है। यातयात बाधित होने के कारण कई गांवों में पीडीएस वाहन राशन लेकर डीलरों तक नहीं पहुंच रहा है। जिससे कोरोना माहमारी के बीच हज़ारों पीडीएस उपभोक्ताओं के बीच राशन नहीं पहुंच रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें