Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीWater logging made Jhanjharpur RS people imprisoned in homes due to Corona

कोरोना के चलते घरों में कैद झंझारपुर आरएस के लोगों को जल जमाव ने किया जीना दूभर

आंधी तूफान के बीच शुक्रवार की रात हुई बारिश ने झंझारपुर आरएस बाजार में व्याप्त नारकीय स्थिति को और अधिक भयावह बना दिया। झंझारपुर आरएस बाजार जाने वाली दोनों मुख्य सड़क वर्षा की बौछार पड़ते ही जल जमाव की...

Abhishek Kumar झंझारपुर(मधुबनी)। निज संवाददाता, Sat, 18 April 2020 03:00 PM
share Share
Follow Us on

आंधी तूफान के बीच शुक्रवार की रात हुई बारिश ने झंझारपुर आरएस बाजार में व्याप्त नारकीय स्थिति को और अधिक भयावह बना दिया। झंझारपुर आरएस बाजार जाने वाली दोनों मुख्य सड़क वर्षा की बौछार पड़ते ही जल जमाव की भीषण संकट उत्पन्न कर दिया है। पिछले कुछ महीनों से जल जमाव की संकट झेल रहे आरएस बाजार के लोगों को इस जल जमाव से निकल रहे दम घोटू दुर्गन्ध ने जीना दूभर कर रखा है।ऊपर से झंझारपुर आरएस बाजार में अपनी जरूरत के सामानों की खरीददारी करने वाले के साथ ही  कई बैंक है जो खुलते है और भीड़ भी रहती है लेकिन सेनेटाइजर का एक बूंद भी नहीं छिड़काव किया गया है। लोगो में यह सवाल कौंध रहा है कि क्या ये महत्वपूर्ण जगह सेनेटाइज के लिए अनपयुक्त है। रात में हुई वर्षा से पुनः आरएस के स्टेट बैंक  रोड में पानी लग गया है। ज्ञात हो कि पिछली बरसात में पानी निकासी के लिए यहा 30 एचपी का मोटर प्रसाशन  द्वारा लगाया गया था। लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं है। उसका पाइप भी जहां तहां टूट चुका है। लोगों का कहना है कि इसे अविलंब ठीक कर चालू कराया जाय। ताकि बैंक जाने आने मे लोगों को आसानी हो। साथ ही दम घोंटू दुर्गन्ध से भी निजात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें