Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsWard 11 Faces Multiple Issues Garbage Water Crisis and Poor Infrastructure

सप्ता में कच्ची सड़क व कचरे का ढेर, पानी संकट ने बढ़ाया लोगों का दर्द

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-11 में जर्जर सड़कें, कचरे का ढेर और पानी की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग नगर निगम की उदासीनता से परेशान हैं। स्कूलों के पास गंदगी और गड्ढे बच्चों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 16 April 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
सप्ता में कच्ची सड़क व कचरे का ढेर, पानी संकट ने बढ़ाया लोगों का दर्द

 

नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-11 स्थित सप्ता समस्याओं के मकड़जाल में फंसा हुआ है। जर्जर सड़क, कचरे का ढेर, पानी का संकट जैसी समस्याओं से यहां के लोग जूझ रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि पंचायत से नगर निगम में शामिल होने के बावजूद समस्या जस की तस है। निगम में शामिल होने के बाद उम्मीद थी कि यहां बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, लेकिन वास्तविकता इससे उलट है। वार्ड के राकेश यादव, कमलेश मंडल, सुनीता देवी, रीता देवी आदि का कहना है कि मोहल्ले की गलियों और सड़कों पर कचरा इधर-उधर बिखरा रहता है, जिससे बदबू और गंदगी के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में यह समस्या और भयावह हो जाती है। मोहल्ले के गौरव मिश्र, अन्नापूर्णा देवी आदि बताते हैं कि कचरा समय पर नहीं उठाया जाता, जिससे गंदगी लंबे समय तक पड़ी रहती है। इससे मच्छरों व बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम को शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मोहल्ले में साफ-सफाई को लेकर पूरी तरह से उदासीनता बरती जा रही है।

वार्ड में नल जल की व्यवस्था ध्वस्त: गर्मियों के दिनों में जब भू-जल स्तर नीचे चला जाता है, तब वार्ड 11 के स्थानीय लोगों को पीने के पानी की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आए दिन नलों में पानी नहीं आता या फिर बहुत कम समय के लिए ही आपूर्ति की जाती है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कामों में भारी दिक्कत होती है। कई बार तो स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है या फिर टैंकर का इंतजार करना पड़ता है, जो हर किसी तक समय पर नहीं पहुंच पाता।

सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त नजर आ रही है। नल तो लगे हैं, लेकिन उनमें नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है। पाइपलाइन में तकनीकी खराबी, पानी का स्रोत सूख जाना और समय पर देखरेख नहीं होने जैसी समस्याएं इस योजना को विफल बना रही हैं। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम व संबंधित अधिकारियों से इस बारे में शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ जल संकट और भी गहराता जा रहा है।

वार्ड के स्कूल में भी गंदगी से परेशानी: वार्ड संख्या 11 में स्थित स्कूल के पास फैले कचरे के कारण स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के आसपास गंदगी और कचरे का ढेर लगे रहने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कचरे से उठती बदबू, मच्छरों का प्रकोप और गंदगी के कारण बच्चों को संक्रमण और बीमारियों का खतरा लगातार बना रहता है। अभिभावक भी अपने बच्चों की सेहत को लेकर चिंतित हैं, लेकिन अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम पूरी तरह से लापरवाह है। न तो कचरा समय पर उठाया जाता है और न ही नियमित सफाई होती है। मोहल्ले की गलियों और सड़कों पर कचरा फैला रहता है, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा रहता है। स्कूल के पास भी सफाई की कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है।

मोहल्ले की सड़कों पर गड्ढों से लोगों को होती है परेशानी: वार्ड संख्या 11 के मोहल्ले में सड़कों की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे मोहल्लेवासियों को रोजाना आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के दिनों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जब गड्ढों में पानी भर जाने से रास्ता चलना मुश्किल हो जाता है। जलजमाव के कारण लोगों को हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है, क्योंकि गड्ढे पानी में छिप जाते हैं और लोग असंतुलित होकर गिर जाते हैं। बुजुर्ग, महिलाएं और स्कूली बच्चों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। इसके अलावा, मोहल्ले के कुछ हिस्सों में आज भी पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। वहां की सड़कें अब भी कच्ची हैं, जिन पर बरसात के दौरान फिसलन बढ़ जाती है। कई बार लोग फिसलकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

पुलिस की गश्ती नहीं होने से चोरी का लगा रहता भय : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 11 के सप्ता मोहल्ले के निवासी गौरव कुमार का कहना है कि उनके इलाके में पुलिस की गश्ती गाड़ी नियमित रूप से नहीं आती, जिससे स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है। फायदा उठाकर घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। गौरव कुमार ने बताया कि मोहल्ले में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें