72 पैक्सों के लिए आज डाले जाएंगे वोट
जिले के 17 प्रखण्डों के 72 पैक्स के 260 मतदान केन्द्रों पर 15 फरवरी को मतदान होगा। मतदान के लिए 17 प्रखण्डों में 14 जोन, 28 सेक्टर एवं 73 पी सी सी...
मधुबनी , हिन्दुस्तान टीम
जिले के 17 प्रखण्डों के 72 पैक्स के 260 मतदान केन्द्रों पर 15 फरवरी को मतदान होगा। मतदान के लिए 17 प्रखण्डों में 14 जोन, 28 सेक्टर एवं 73 पी सी सी पी को प्रति नियुक्त किया गया है। रहिका, पंडौल, बाबूबरही, खजौली, राजनगर, हरलाखी, मधवापुर, बिस्फी, बासोपट्टी, झंझारपुर, मधेपुर, लखनौर, अंधराठाढ़ी, फलपरास, खुटौना, लौकही एवं घोघरडीहा में पैक्स चुनाव होगा। मतगणना उसी दिन प्रखंड मुख्यालय में होगी।
मतगणना कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पूर्णत: पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार से निर्देश के आलोक में निम्न निर्देश दिया गया है। कोई भी मंत्री मतगणना अभिकर्ता नहीं हो सकते हैं। मतगणना केन्द्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, अंगरक्षक को छोड़कर अन्य किसी भी सशस्त्र बल को मतगणना केन्द्र परिसर में अन्दर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्य द्वार पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी व्यक्ति जिन्हें निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है एवं उन्हें उचित गेट पास निर्गत नहीं है, को मतगणना केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जो सरकारी कर्मचारी यथा—मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक, लश्कर आदि जिन्हे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम, अनुमण्डल पदाधिकारी अथवा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया है, का जांच करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति देंगे। मतगणना केन्द्र में किसी भी प्रकार का फोन आदि ले जाना वर्जित होगा। मतगणना हॉल के बाहर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को सामान्यत: मतगणना हॉल में हस्तक्षेप नहीं करना है। मीडिया कर्मी को भी उनके लिए निर्गत पास के आधार पर ही मतगणना केन्द्र के भीतर प्रवेश मिलेगा। मतदान केन्द्र के भीतर किसी भी रूप में गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध अविलम्ब कार्रवाई की जाएगी।
रविवार को मधेपुर में पैक्स चुनाव की सामग्री ले जाते चुनाव कर्मचारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।