कड़े प्रबंध के बीच 72 पैक्सों के लिए डाले गये वोट
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पैक्स चुनाव के वोट डाले गये। 72 पैक्सों के 260 बूथों पर मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतपेटी...
मधुबनी , हिन्दुस्तान टीम
जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पैक्स चुनाव के वोट डाले गये। 72 पैक्सों के 260 बूथों पर मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतपेटी प्रखंड मुख्यालय लाया गया। जहां देर रात तक मतों की गिनती हुई। जिले के 17 प्रखण्डों (रहिका, पंडौल, बाबूबरही, खजौली, राजनगर, हरलाखी, मधवापुर, बिस्फी, बासोपट्टी, झंझारपुर, मधेपुर, लखनौर, अंधराठाढ़ी, फलपरास, खुटौना, लौकही एवं घोघरडीहा) में पैक्स चुनाव हुआ।
पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंडों में 14 जोन एवं 28 सेक्टर बनाये गये थे। कई मतदान केंद्रों पर स्याही के प्रयोग नहीं किए जाने से काफी भ्रम की स्थिति रही। सरिसवपाही पंचायत के चार बूथों पर पुलिस ऑफिसर को स्याही नहीं उपलब्ध कराए जाने की बात सामने आई है। इन केंद्रों पर स्याही के प्रयोग नहीं किए जाने को लेकर मतदाताओं के बीच नोकझोंक भी हुई। इन बूथों पर तैनात पोलिंग ऑफिसर ने बताया कि उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस संबंध में निर्वाचन कार्यालय से भी सटीक जानकारी पोलिंग ऑफिसर को नहीं मिल सकी। इधर रहिका प्रखंड क्षेत्र के सात पंचायत के पैक्सों के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। 12 बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान तेजी से हो गया था। चार बजे तक 65 फीसदी मतदान हो चुका था। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात था। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।
खुटौना में बनाये गये थे 13 मतदान केंद्र : खुटौना । प्रखंड की तीन पंचायतों का पैक्स मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया। बीडीओ आलोक कुमार के अनुसार कारमेघ उत्तरी और पश्चिमी तथा वीरपुर पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिए कुल 13 मतदानकेंद्र बनाये गये थे जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 5357 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।