वोटरों को नहीं होनी चाहिए दिक्कत
जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व बीडीओ के साथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की...
जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व बीडीओ के साथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा की गयी। पोस्टल बैलेट वोटिंग ऑप्टेड वैसे मतदाता जो मतदान नहीं कर पाए हैं, उनकी सूची पोलिंग सेंटर पर भेज दी जाय ताकि अब वे बूथ पर मतदान करेंगे। सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा अपने विधानसभा क्षेत्र के बीडीओ से कराने का निर्देश निर्वाची पदाधिकारी को दिया गया है।
महिला मतदान केंद्र को चिन्हित कर प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना है। शहर/प्रखंड मुख्यालय में ज्यादा-से-ज्यादा मॉडल बूथ के लिए स्थल का चयन कर आवश्यक तैयारी करने का भी आदेश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनके प्रखंड अवस्थित बूथ/विद्यालय के साथ रसोईया/सहायिका टैग करने का निर्देश दिया गया ताकि पोलिंग पार्टी को भोजन बूथ पर ही उपलब्ध हो सके। द्वितीय चरण के मतदान वाले दिन विधानसभा क्षेत्र मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर व फुलपरास के निर्वाची पदाधिकारी को मतदान के दिन सुबह 6:45 पर मोक पोल व सात बजे से मतदान शुरू होने का प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध का निर्देश दिया गया। इन चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर ऑफिसर, पोलिंग पार्टी व चुनाव कर्मी का बैंक अकाउंट और आईएफसी कोड शीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया ताकि उनकी राशि खाते के माध्यम से भेजी जा सके।
सभी बूथों पर शाम 5 बजे के बाद रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था यथा पेट्रोमेक्स आदि की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया। इस बैठक के दौरान अवधेश राम सहित सभी कोषांग के कर्मी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।