इमादपट्टी गांव में घर में घुसकर मारपीट की, प्राथमिकी दर्ज
झंझारपुर के इमादपट्टी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार पर हमला किया गया। मदन कुमार यादव ने तीन पड़ोसियों और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। हमलावरों ने लाठी और लोहे की रॉड से...

झंझारपुर। भैरव स्थान थाना क्षेत्र के इमादपट्टी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर पीटकर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर मदन कुमार यादव ने अपने तीन पड़ोसी को नामजद किया है। साथ ही दो अज्ञात पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसके पड़ोसी उमेश यादव, रोहित यादव, कविता देवी एवं अन्य दो लोग अचानक घर में घुस गए। लाठी एवं लोहा के रॉड से लैस थे। गाली गलौज करने लगे। पत्नी ने मना किया तो उसे मार कर अर्धनग्न कर दिया। बचाने गए तो उसका सिर फोड़ दिया। उसके दो पुत्र दीपक कुमार एवं चंदन कुमार यादव बीच बचाए करने आए तो उसे भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जाते-जाते उपद्रवी तत्वों ने 20 हजार की नगदी भी ले गए। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।