Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsViolent Attack in Jhanjharpur Stone Pelting and Theft Reported

नप के जैसी टोल में उपद्रवियों ने तीन घरों में की पत्थरबाजी

झंझारपुर के वार्ड नंबर 5 में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की और एक घर में घुसकर मोटरसाइकिल को नुकसान पहुँचाया। बचाने आए एक व्यक्ति से मारपीट की गई और 1500 रुपये छीन लिए गए। पुलिस ने 6 नामजद और 30-40 अज्ञात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 14 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर। नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 जैसी टोल में कुछ उपद्रवियों ने तीन से चार घर को टारगेट कर पत्थर बाजी की। लाठी डंडे से गेट तोड़ा। एक घर में घुसकर मोटरसाइकिल निकाल कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। बचाने आए एक व्यक्ति से मारपीट किया और जेब से 1500 रुपया भी छीन लिए। इस मामले में वार्ड 5 निवासी रमन जी झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में श्री झा ने बताया कि उनके घर के गली में तीन लोग बाइक पर सवार होकर घुसे और दरवाजे पर थूक दिया। लड़के को थूकने से मना किया और रोका तो वह गाली-गलौज करने लगा। पत्नी को भी गाली बका और धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद तीन अन्य साथियों को बुलाया जिसको पहचानते थे। उनके साथ 30 से 40 अज्ञात लोग हुजूम बनाकर मोहल्ले में घुसे और पत्थरबाजी करने लगे। भगवान जी झा के घर का गेट तोड़ डाला। बचाने आए लक्ष्मीकांत झा के साथ भी लप्पर थप्पड़ किया और 15 सौ रुपए पॉकेट से छीन लिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 6 नामजद औऱ 30 से 40 अज्ञात पर मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

उचक्कों ने महिला से उड़ाये एक लाख रुपये

जयनगर। जयनगर शहर के मेन रोड के पास से उच्चकों ने एक महिला के झासा देकर बैग से एक लाख उड़ा लिया। बैग में एक लाख रूपये था। पीड़ित महिला जयनगर थाना क्षेत्र की निवासी रानी कुमारी है।

जो पीएनबी बैंक से रूपये निकासी कर लौट रही थी। मेन रोड रिडक्शन काउंटर के पास उच्चकों ने महिला से बैग छीनकर फरार हो गया। इसी बीच उच्चकों ने रूपये रखा बैग लेकर फरार हो गया। घटना को लेकर जयनगर पुलिस पीड़िता से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें