सिमरी की जनता समस्याओं को ले करेगी आंदोलन
सिमरी पंचायत के ग्रामीणों ने बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति को लेकर आंदोलन की तैयारी की है। उन्होंने अधिकारियों को आवेदन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। अगर एक सप्ताह में समाधान...
बिस्फी। सिमरी पंचायत में बिजली,पानी और एपीएचसी की कुव्यवस्था को लेकर ग्रामीण आंदोलन के मूड में है। ग्रामीण रविशंकर मिश्र,जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार, सुजीत कुमार आदि ने सिविल सर्जन मधुबनी, विद्युत कार्यपालक अभियंता मधुबनी, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर पंचायत की समस्याओं को एक सप्ताह में समाधान की मांग की है। समाधान नहीं होने पर अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी पर 20 नवंबर को , विद्युत उप केन्द्र सिमरी पर 15 नवंबर को तथा पीएचडी कार्यालय मधुबनी में 15 नवंबर को धरना-प्रदर्शन किया जायगा। दिये आवेदन में बताया गया है कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमरी में चिकित्सक हमेशा गायब रहते हैं। मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। वहीं पंचायत में नलजल की लचर व्यवस्था को लेकर बताया गया है का जगह-जगह पाइप लिकेज रहने के कारण जल घर के बदले सड़क पर बहता है। कई वार्डों में नलजल योजना चालू नहीं हुआ है। पंचायत में बिजली की लुंजपुज तार से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लो वोल्टेज के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।