पंचायत भवन निर्माण के खिलाफ विरोध जारी
मधवापुर के रामपुर में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। ग्रामीणों का कहना है कि चिह्नित जमीन निजी है और उनकी सहमति के बिना इसे चयनित...

मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रामपुर में प्रस्तावित मधवापुर पंचायत सरकार भवन निर्माण के खिलाफ ग्रामीणों ने बुधवार को तीसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रखा। भवन बनाने के लिए चिह्नित जमीन को नीजी बताते हुए लोगों ने विरोध किया। आशा देवी, उर्मिला देवी, अशर्फी सहनी, निर्मला देवी, जयमाला देवी आदि लोगों के नाम विरोध करने वालों में शामिल हैं। उन लोगों ने बताया कि प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए चयनित जमीन नीजी है। सबूत के कागजात उनके पास उपलब्ध हैं। फिर भी उन लोगों की सहमति लिये बिना उस जगह का चुनाव कर लिया गया है। उन्हें इस संबंध में कोई नोटिस भी नहीं मिली है। सीओ नीलेश कुमार ने सीआई बसंत झा, अंचल अमीन विकास कुमार, एएसआई आमोद सिंह के साथ वहां पहुंच कर मामले का जायजा लिया। सीओ ने सबूत उपलब्ध कराने के लिए भूस्वामियों को एक दिन की मोहलत दी। संबंधित जमीन अनावाद बिहार सरकार की है। उस पर भवन बनवाने के सभी प्रोसेस पूरे हो चुके हैं। जबकि, जमीन मालिकों ने हर हाल में निर्माण नहीं होने देने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।