Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीVillagers of Bhasarpatti Puranahi Chowk blocked Basopatti block on Sunday by stopping poor road construction work

बासोपट्टी के मेहतरपट्टी पुरनाही चौक पर घटिया निर्माण करने को लेकर ग्रामीणों ने रोका काम

बासोपट्टी प्रखंड के मेहतरपट्टी पुरनाही चौक के ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाकर रविवार को धरना दिया। निर्माण कार्य को रोक लगाते हुए ग्रामीणों ने चौक पर आरडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीSun, 18 Feb 2018 01:37 PM
share Share

बासोपट्टी प्रखंड के मेहतरपट्टी पुरनाही चौक के ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाकर रविवार को धरना दिया। निर्माण कार्य को रोक लगाते हुए ग्रामीणों ने चौक पर आरडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। जाप के जिलाध्यक्ष पूर्व मुखिया ब्रज किशोर यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने घटिया निर्माण होने से आक्रोशित होकर निर्माण कार्य स्थल पर धरना दिया। व सड़क जाम कर आवागमन बाधित भी किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बासोपट्टी के कौआहा से बैरा सड़क सीएम ग्राम संपर्क सड़क योजना से बनाई जा रही है। जिसमें कालीकरण कार्य निर्माण बेहद घटिया किया जा रहा है।

करीब सात किलोमीटर इस सड़क का निर्माण कार्य पांच साल पहले शरू किया गया। लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण कार्य अवधि समाप्त के दो साल से अधिक समय बीतने के बाद भी कार्य पूरा नही हो पाया है। पूर्व मुखिया ब्रज किशोर यादव, हीरा लाल यादव, घनिक लाल राय, राम दयाल पासवान सहित अन्य ने बताया कि मानक के अनुसार सड़क को लेभलिंग भी नही किया है। लेभलिंग में मेटल बिछाने काफी अनियमितता की है। कालीकरण कई स्थानों पर उखड़ गया है। कालीकरण करने में भी थ्री लेयर मेटल देने के बदले मात्र एक लेयर ही मेटल बिछाकर कालीकरण कर दिया जा रहा है। जबतक जांच कर करवाई नही किया जाता है। निर्माण कार्यो पर रोक रोक रहेगा। इस बावत मोबाइल पर सम्पर्क करने पर आरडब्ल्यू विभाग के कार्य पालक अभियंता सुधीर कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जेई को जाँच करने का आदेश दिया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई किया जाएगा। मौके पर मो फारूक, मो उस्मान, मो जाकिर, महेश्वर यादव, जगदीश यादव, श्री नारायण यादव, मो मुस्तफा, अवध यादव, चन्देश्वर यादव, राम लक्षण यादव, देव नारायण यादव, शिबू यादव, घूरन पासवान, श्याम सुंदर राम,सुरेश यादव, मो इजराइल, रामदेव कामत, संतोष गुप्ता,घनवीर कामत, सूर्यलाल राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

फोटो 8 धरना देते ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें