कई योजनाओं का लिया गया प्रस्ताव
जयनगर बस्ती पंचायत में ग्रामीणों की आम सभा हुई, जिसमें मुखिया ममता सिंह ने विकास योजनाओं के प्रस्ताव लिए। विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जैसे योजना समन्वय समिति और सामाजिक न्याय समिति। इस सभा में...
जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर बस्ती पंचायत के बाबा पोखर पार्क में गुरुवार को ग्रामीणों की आम सभा आयोजित की गयी। मुखिया ममता सिंह ने अध्यक्षता की। ग्राम विकास से सम्बंधित कई योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया। लोक हित में कमिटियां गठित की गयी। योजना समन्वय व वित्त समिति एवं लोक निर्माण समिति की अध्यक्ष मुखिया ममता सिंह, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति के अध्यक्ष उप मुखिया उपेंद्र साह, शिक्षा समिति के अध्यक्ष वार्ड सदस्य सूर्यनाथ महासेठ एवं उत्पादन समिति की अध्यक्ष वार्ड सदस्य सीमा सिंह को बनाया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, उद्धव कुंवर, वकील बैठा सहित प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।