Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsVegetable farming is proving to be a loss deal right now

अभी घाटे का सौदा साबित हो रहा सब्जी की खेती

लॉकडाउन के दौरान सुबह चार घंटे के अंदर सब्जियों को बेचने की मजबूरी उत्पादकों के लिए घाटे का सौदा हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 24 May 2021 03:54 AM
share Share
Follow Us on

मधवापुर, हिटी

लॉकडाउन के दौरान सुबह चार घंटे के अंदर सब्जियों को बेचने की मजबूरी उत्पादकों के लिए घाटे का सौदा हो रहा है। वहीं उपभोक्ताओं को भी ताजी सब्जियां नहीं मिल पा रही है। कुमार हर्ष और राकेश कुमार सहित कई सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि जो समय सब्जियां तोड़ने के लिए अनुकूल था, वह समय सब्जी बेचने के लिए निर्धारित कर दिया गया। सब्जी उत्पादकों ने रोज सुबह—सुबह बगान जा कर तीन—चार घंटे सब्जी तोड़ने और 10 बजे के बाद उसे बाजार पहुंचाने की दिनचर्या बनाई थी। इससे जहां लोगों को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध होता था। वहीं दूसरी ओर उन्हें ताजे उत्पादों की उचित कीमत भी मिलती थी। लेकिन, सरकारी बंदिशों के बीच ऐसा नहीं हो पाता है। इसलिए एक दिन पहले की तोड़ी गई सब्जियां बाजार में पहुंचाने की मजबूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें