टीकाकरण का काम वैक्सीन के अभाव में प्रभावित
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में होने वाले टीकाकरण काम वैक्सीन के अभाव में बंद हो गया...
बिस्फी , निज प्रतिनिधि
प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में होने वाले टीकाकरण काम वैक्सीन के अभाव में बंद हो गया है। यह अभियान 5 अप्रैल से शुरू हुआ था। बुधवार को रघेपुरा और परसौनी पंचायतों में टीका लगाया जाना था। पीएचसी प्रभारी डॉ.मेराज अकरम ने बताया कि दवा उपलब्ध नहीं रहने के कारण पंचायत में वैक्सीनेशन का काम फिलहाल रोक दिया गया है।
लेकिन पीएचसी बिस्फी में टीकाकरण का काम बुधवार को जारी रहा। उधर प्रखंड के पीएचसी में कोरोना की जांच लगातार जारी है। अब तक 40 हजार लोगों को कोरोना की जांच की गई है। एचएम रेजाउर रहमान ने बताया कि प्रखंड में पिछले 10 दिनों में एक भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान नहीं हुई है। दूसरी ओर जयनगर में कोविड वैेक्सिनेशन का काम बुधवार को वैक्सीन कम रहने से प्रभावित हुआ। कई लोग वापस लौटने को मजबूर हुए। सिर्फ दस भायल वेक्सीन रहने से सौ लोगों का टीकाकरण ही हो सका। पचास लोगों को पहला टीका व पचास को टीके का दूसरा डोज दिया जा सका। सुबह के 11 बजे ही निबंधन का काम बंद कर दिया गया। डीएस डॉ. कुमार रोनित ने बताया कि वेक्सीन आपूर्ति के लिये सूचना दी गयी है। देर शाम तक खेप मिल जाने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।