उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा शहरी बिल
प्रखंड के ठाहर एवं इनरवा गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं से बिजली विभाग शहरी दर पर राशि वसूल रहा...
प्रखंड के ठाहर एवं इनरवा गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं से बिजली विभाग शहरी दर पर राशि वसूल रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में रहने के बावजूद भी विभाग उन उपभोक्ताओं से शहरी क्षेत्र यानी डीएस-2 का बिजली बिल वसूल रहा है। इससे उपभोक्ताओं का दोहन हो रहा है। उन्हें आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के गरीब उपभोक्ताओं से अधिक राशि वसूली जा रही है। ग्रामीणों ने पूर्व में भी कई बार मौखिक एवं आवेदन देकर डीएस-2 से डीएस-1 में कन्वर्ट करने की गुहार लगा चुके हैं। लेकि न विभाग इसे सुधारने के प्रति उदासीन दिख रहा है।
बुधवार को समाजसेवी अरुण कुमार यादव ने बिजली सब स्टेशन से बिजली समस्या एवं उसके निदान करने से संबंधित एक ज्ञापान सौंपा। जिसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बिल प्रति युनिट काफी है जबकी शहरी का अधिक। खजौली सब-स्टेशन के द्वारा ग्रामीण क्षत्र के उपभोक्ताओं से शहरी क्षेत्र का बिल वसूला जा रहा है। अगर इस समस्या का निदान नहीं हुआ तो बाध्य होकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता उग्र प्रदर्शन करेंगे। मौके पर अरुण कुमार यादव, नीतीश कुमार यादव, राहुल यादव, रोहित कुमार सेठ, संजीव कुमार, धमेंद्र कुमार सहित अन्य उपभोक्ता शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।