Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsUproar at Kovid Center after the death of a patient

मरीज की मौत के बाद कोविड सेंटर पर हंगामा

अनुमंडल अस्पताल के एनएम नर्सिंग स्कूल स्थित कोविड-19 सेंटर पर कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल के डीएस डॉ प्रसन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 18 May 2021 10:51 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर (मधुबनी), निज प्रतिनिधि

अनुमंडल अस्पताल के एनएम नर्सिंग स्कूल स्थित कोविड-19 सेंटर पर कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अस्पताल के डीएस डॉ प्रसन्न कुमार मिश्र, अस्पताल प्रवंधक श्याम चौधरी एवं डॉ पवन कुमार के काफी समझाने पर परिजन शांत हुए।

हंगामा करने वालों का कहना था कि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत थी। लेकिन उन्हें मधेपुर में नहीं मिली। वहां से अनुमंडल अस्पताल कोविड केयर सेंटर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। डीएस प्रसन्न कुमार मिश्रा ने कहा कि जब तक यहां ऑक्सीजन लगायी जाती तब तक मरीज की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि यहां इलाज नहीं किया गया। जबकि मरीज के यहां आते ही उनका इलाज शुरू कर दिया जाना था।

हंगामा की जानकारी पर पहुंचे एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि मधेपुर प्रखंड के सरौनी गांव निवासी विपिन कुमार कर्ण (55 ) के बारे में उन्हें मधेपुर से ही कॉल आया था। हमने बताया कि मरीज को अनुमंडल अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में भर्ती करा दें। जब तक मरीज यहां आते तब तक उसकी मौत हो गई। ऑक्सीजन का लेवल अस्पताल पहुंचते वक्त तक काफी नीचे गिर गया था। हंगामा की सूचना पर पहुंचे एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी डॉक्टरों से जानकारी लेते हुए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें