हर्षपति सिंह महाविद्यालय के वेबसाइट पर डिजिटल पाठ्य सामग्री की जा रही अपलोड
कोरोना वायरस के कारण एहतियातन कॉलेज पहले से ही बंद कर दिया गया है। उसके बाद लॉकडाउन के कारण घरों में रहने की पाबंदी से छात्रों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में छात्रों का...
कोरोना वायरस के कारण एहतियातन कॉलेज पहले से ही बंद कर दिया गया है। उसके बाद लॉकडाउन के कारण घरों में रहने की पाबंदी से छात्रों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। ऐसी स्थिति में छात्रों का ऑनलाइन स्टडी ही एक सहारा बचा है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देश के बाद हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर में डिजिटल पाठ्य सामग्री शिक्षकों द्वारा छात्रों को उपलब्ध कराया जा रहा है। यह जानकारी हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर के प्रधानाचार्य प्रो भीमनाथ झा एवं बर्सर डॉ उमर फारूक ने दी है। प्राचार्य एवं बर्सर ने बताया कि छात्र महाविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर अपने विषय के कोर्स कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल पाठ्य सामग्री महाविद्यालय के वेबसाइट पर प्रतिदिन अपडेट होता रहेगा। इसके अलावे छात्र समस्या व सुझाव संबंधित विषयों के शिक्षकों के मोबाइल नंबर एवं इमेल पर भी भेज सकते हैं। प्राचार्य प्रो झा तथा अंग्रेजी के प्राध्यापक सह बर्सर डॉ फारूक ने बताया कि ऐसी व्यवस्था छात्रों के आगामी परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।