पीएम की जनसभा में भागीदारी के लिए मंत्री ने दिया न्योता
मधुबनी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नत्यिानंद राय ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की 24 अप्रैल को होने वाली जनसभा की तैयारी की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे लोगों को...

मधुबनी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नत्यिानंद राय ने रविवार को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंचायती राज दिवस के मौके पर 24 अप्रैल को होने वाली जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। यह बैठक स्थानीय एक होटल में आयोजित की गई, जिसमें जिले भर से भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के प्रति जागरूक करें और अधिक से अधिक संख्या में उन्हें रैली स्थल तक पहुंचाने का कार्य करें। यह रैली केवल राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि विकास के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है। कार्यकर्ताओं से टीम भावना के साथ काम करने की बात कही और कहा कि मिथिला की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण वश्विास रखती है।
सामाजिक संगठनों की होगी सशक्त सहभागिता: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नत्यिानंद राय ने कहा कि मिथिला के लोगों में पीएम मोदी को सुनने को लेकर जबरदस्त उत्साह है। बैठक में जिले के विभन्नि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही। बैठक में एनडीए गठबंधन के सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक आमंत्रण पत्र वितरित करने का नर्दिेश दिया गया। मंत्री ने कहा कि नमो भारत ट्रेन का परिचालन का शुभारंभ भी पीएम करेंगे। जो जयनगर से पटना के बीच चलेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद डा. अशोक कुमार यादव ने कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव में अलख जगा रहे हैं। मौके पर प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मेयर अरुण राय, अनुपम राजा, देवेन्द्र यादव, सुबोध चौधरी, मनोज कुमार मुन्ना, अनुपम राजा, हितेन्द्र नारायण ठाकुर, ध्रुव नारायण त्रिपाठी, कविता झा, बद्री राय, प्रकाश पूर्वे, अरुण प्रसाद और अन्य गणमान्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही व्यवसायी संगठन, पूजा समितियां, शक्षिक संघ, क्लब और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दर्ज कर जनसभा को सफल बनाने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।