बाइक से शराब ले जाते दो धंधेबाज गिरफ्तार
मधवापुर बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों ने नेपाल से शराब लेकर आ रहे दो धंधेबाजों को पकड़ा। दोनों के पास से 83 बोतल शराब बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों में 26 वर्षीय लालू कुमार पासवान और 21 वर्षीय राहुल...
मधवापुर, निज प्रतिनिधि। नेपाल से बाइक पर शराब की खेप ले जा रहे दो धंधेबाजों को मधवापुर बॉर्डर के पास सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इस मामले में संबंधित दोनों बाइकें और उस पर लदी 83 बोतल शराब बरामद की गयी गयी है। यह कार्रवाई मधवापुर एसएसबी के जवानों ने रविवार को गश्ती के दौरान की। मामला इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नंबर 279/17 के पास भारतीय क्षेत्र की ओर का है। एसएसबी ने पकड़े गये आरोपीयों के साथ जब्त सामानों को मधवापुर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये आरोपियों में 26 वर्षीय लालू कुमार पासवान गौसनगर बरही गांव निवासी विजय पासवान का बेटा है। जबकि, 21 वर्षीय दूसरे आरोपी का नाम राहुल कुमार है। वह पतौना के सुबूथ राम का बेटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।