दो दिनों में तीन सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
अनलॉक एक के बाद सड़कों पर वाहनों कि रफ्तार शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा होने लगा है । दो दिनों में सड़ क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है । पहली घटना देर रात एक खाली ट्रक एनएच के 30 फीट...
अनलॉक एक के बाद सड़कों पर वाहनों कि रफ्तार शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा होने लगा है । दो दिनों में सड़ क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है । पहली घटना देर रात एक खाली ट्रक एनएच के 30 फीट नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिसका उपचार के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गया । सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार के अनुसार सुबह साढ़े चार बजे के पास झंझारपुर की ओर से खाली ट्रक सकरी की ओर आ रही थी । जो सकरी पुरानी बाज़ार रेलवे गुमटी के पास संतुलन खो कर नीचे गिर गया । जिसमें पटना निवासी चालक राकेश राय जख्मी हो गए । स्थानीय लोगों ने उन्हे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भेजा। जहां से बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया । उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। दूसरी घटना सकरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर में ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक रघुनंदन सदाय की मौत हो गयी मिट्टी कटाई के दौरान ट्रैक्टर एक गड्डे में पलट गया । जिसमें चालक की मौत हो गयी । तीसरी घटना मोहन बढ़ियाम के पास हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।