बाइक दुर्घटना में परीक्षार्थी सहित दो लोग हुए जख्मी
प्रखंड कार्यालय के समीप सुरसरि चंद्रमुखी महिला महाविद्यालय से पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने भाई के साथ वापस घर जा रही एक परीक्षार्थी बाइक दुर्घटना का शिकार हो...
प्रखंड कार्यालय के समीप सुरसरि चंद्रमुखी महिला महाविद्यालय से पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने भाई के साथ वापस घर जा रही एक परीक्षार्थी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गयी। परीक्षार्थी की पहचान साहरघाट थाना के बलवा गांव निवासी जयप्रकाश राम की पुत्री ज्योति कुमारी व एक अन्य घायल की पहचान लड़की के भाई छोटू कुमार के रूप में की गयी है। दरअसल परीक्षार्थी ज्योति अपने भाई छोटू सहित एक अन्य भाई के साथ पहली पाली में परीक्षा देकर वापस अपने गांव जा रही थीं, जहां बेहटा स्थित एसबीआई बैंक के समीप उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गयी। साथ ही बाइक पर सवार परीक्षार्थी सहित तीनों नीचे गिर गयी। जिसके कारण ज्योति और उनके भाई सह चालक को काफी चोटें आयीं। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। दूसरी ओर डा. एनसी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अचानक उल्टी करनी शुरू कर दी। वहीं उल्टी के में खून भी निकलने की जानकारी मिली है। परीक्षार्थी की पहचान मधवापुर थाना क्षेत्र के खोरवा गांव निवासी कैलाश यादव की 16 वर्षीया पुत्री रंजू कुमारी के रूप में की गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षार्थी अपने परिजन के साथ परीक्षा देने घर से बेनीपट्टी आ रही थी। जहा साहरघाट के आसपास वह दुर्घटना का शिकार हो गयी। बावजूद परीक्षा में भाग लेने डा. एनसी कॉलेज स्थित सेंटर पर पहुंच गयी। परीक्षा केंद्र से पीएचसी फोन पर पूरी बात की सूचना दी गयी, जहां एंबुलेंस भेज उक्त परीक्षार्थी को प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद मधुबनी रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।