Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीTwo people arrested with 870 bottles of Nepali liquor in car

कार में ले जा रहे 870 बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

झंझारपुर थाना पुलिस ने मझौरा गांव से एक कार से भारी मात्रा में देशी नेपाली शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कार में 10 बोरियों में 300 एमएल की 870 बोतल नेपाली देशी...

Abhishek Kumar झंझारपुर(मधुबनी)। निज संवाददाता, Fri, 18 Sep 2020 12:59 PM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर थाना पुलिस ने मझौरा गांव से एक कार से भारी मात्रा में देशी नेपाली शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कार में 10 बोरियों में 300 एमएल की 870 बोतल नेपाली देशी शराब स्थानीय विभिन्न विक्रेताओं को सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था।
झंझारपुर के थानाध्यक्ष चंद्रमनी ने बताया कि मिली गुप्त सूचना पर गुरुवार की रात एएसआई उमेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया और इसी दौरान थाना क्षेत्र के मझौरा दुर्गा मंदिर के पास शराब से लदे कार को पकड़ा गया। शराब के साथ पकड़े गए दोनों व्यक्तियों में एक फुलपरास थाना क्षेत्र के भरही गांव का श्रवण कामत है तो दूसरा लदनिया थाना के गजहारा गांव का उमेश कामत है।
पूछताछ में इन दोनों ने बताया है कि वे लोग नेपाल से यह देशी शराब का खेप ला रहा था और मझौरा में ही एक विक्रेता के यहां देने जा रहे थे। उस विक्रेता की गिरफ्तारी के पुलिस की टीम जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया इस मामले में बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर कर गिरफ्तार दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें