नाला विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
पतौना ओपी के दमला गांव में नाला विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बिस्फी और सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष के मो. कासिम के आवेदन पर छह...
पतौना ओपी के दमला गांव में नाला विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बिस्फी और सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष के मो. कासिम के आवेदन पर छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पतौना ओपी प्रभारी ने विजय पासवान ने बताया कि दूसरे पक्ष का आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी।
मारपीट में चार जख्मी एफआईआर:
मधेपुर। भेजा थाने के खोर-मदनपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग जख्मी हो गये। एक पक्ष से बसंत कुमार चौपाल एवं अमरजीत चौपाल जख्मी हुये हैं। जबकि दूसरे पक्ष से रेखा देवी एवं पूनम देवी जख्मी हुई हैं। मारपीट का कारण जमीन संबंधी पुरानी विवाद बताया जाता है। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा एफआईआर में कुल मिलाकर दस लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
साहरघाट की अगलगी में दो मवेशी झुलसे:
मधवापुर। साहरघाट वार्ड नंबर चार में अगलगी की घटना हुई। इस घटना में एक भैंस और एक गाय का बच्चा झुलस गया। पीड़ित गृहस्वामी मो. युनुस ने बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने का शक जताया है। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब सामान जल चुका था। पशुओं को झुलसने के अलावा घर में रखा गया कपड़ा, बर्तन अनाज आदि जल कर नष्ट हो गया। विश्वंभर सहित आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।