Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTwo drivers jailed for illegal mining

अवैध खनन में दो चालकों को जेल

थाना क्षेत्र के भूतही बलान नदी में से मिट्टी का खनन कर मिट्टी लोड एक हाईबा व एक ट्रैक्टर को जिला खनन विभाग के टीम ने शुक्रवार को पकड़ कर थाना पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 6 Feb 2021 03:21 AM
share Share
Follow Us on

फुलपरास , एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के भूतही बलान नदी में से मिट्टी का खनन कर मिट्टी लोड एक हाईबा व एक ट्रैक्टर को जिला खनन विभाग के टीम ने शुक्रवार को पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

वहीं एक अन्य ट्रैक्टर पर लोड उजला बालू को भी जब्त किया गया है। खनन विभाग के खान निरीक्षक संजय कुमार के लिखित बयान पर हाईबा चालक व बालू लदा ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अपने लिखित ध्यान में खान निरीक्षक ने बताया है कि भूतही बलान नदी में जेसीबी मशीन से मिट्टी काटकर हाईवा व ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा था। जब उसकी टीम जेसीबी मशीन के पास पहुंची तब तक जेसीबी मशीन को चालक लेकर भाग गया एवं लोड हाईवा व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। बताया कि एक अन्य ट्रैक्टर जिस पर उजला बालू लोड था। वह भी अवैध रूप से फुलपरास बेचने आ रहा था। उसे भी जब्त कर चालक को आरोपी बनाया गया है। साथ ही जिला खनन विभाग के निरीक्षक द्वारा थाना में पत्र लिखकर भूतही बलान नदी से अवैध रूप से मिट्टी व बालू खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई मनोज कुमार ने बताया मामला दर्ज करते हुए दो चालक को जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें