Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीTwo-Day Orientation Workshop of Kachari Sarpanches

कचहरी सरंपचों का शुरू हुआ दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला VIDEO

प्रखंड कार्यालय के सभागार में चाणक्य राट्रीय विधि विश्व विधालय पटना द्वारा पंचायती राज बिहार के सौजन्य ग्राम कहचरी सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र, ग्राम कचहरी सचिवों को दो दिवसीय उन्मुखीकरण एवं...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीSun, 3 Feb 2019 08:41 PM
share Share

प्रखंड कार्यालय के सभागार में चाणक्य राट्रीय विधि विश्व विधालय पटना द्वारा पंचायती राज बिहार के सौजन्य ग्राम कहचरी सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र, ग्राम कचहरी सचिवों को दो दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी अजय कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त न्यायाधीश विमल वसंत चौधरी, डीपीआरओ विनोद कुमार पंकज, प्रखंड प्रमुख कुमारी उा एवं बीपीआरओ भारत भूण गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की। जिसमें ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को कार्य करने के तौर तरीके एवं कानूनी जानकारी विस्तार से दी। डीडीसी अजय कुमार सिंह ने कहा ने पंचायत प्रतिनिधियों को गंभीरता से प्रशिक्षण व उन्मुखिकरण कार्यशाला करने को कहा। दिए गए निर्देशों को पालन करने की बात कही।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान अवकाश प्राप्त जिला न्यायाधीश विमल वसंत चौधरी ने उपस्थित ग्राम कचहरी के सभी कर्मी को कहा कि ग्राम कचहरी में वादी एव प्रतिवादी की सुनाई के दौरान सरपंच एव उनके कैविनेट को दोनों पक्षो का दलील सुनना जरूरी है। वही दोनों पक्षो को सुनवाई की दलील की बयान को दर्ज करना जरूरी है। वही सेवा निवृत जिला जज शंम्भू कुमार वर्मा ने कहा कि अपने पंचायत क्षेत्र में छोटी -छोटी घटना या जमीनी विवाद का फैसला ग्राम कचहरी में निपटारा करने को कहा, ग्राम कचहरी से हल होने वाले विवाद को पंचायत स्तर पर ही निवाटारा करना है। छोटी घटना थाना व कोट में न जाये। ग्राम कचहरी के न्याय मित्र अपने ग्राम कचहरी में प्रतिदिन एक घंटा उपस्थित होकर पंचायत के समस्या एव विवाद को सुनने से समाज में का अधिकांस विवादों का हल हो जायेगा। मौके पर सरपंच संध के अध्यक्ष सोनम देवी,सरपंच शांती देवी,शिव कुमारी देवी,मुन्नी देवी,अभिषेक कुमार,प्रभाकर सिंह,राज कुमार सिंह,सोनम देवी,शिला देवी,शिव शंकर साह, बिक्रम पासवान,सविता देवी,सबरन खातून, मो.निसार,उषा देवी,न्यायमित्र अजय कुमार श्रीवास्तव,मदन कुमार,कुमार गौतम,रंजीत कुमार मिश्र,प्रेमरंजन कुमार सिंह,तेज नारायण सिंह,अवधेश कुमार सिंह, बिंदेश्वर सिंह सहित सभी पंच मौजूद थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें