दो बाइपास रोड का होगा निर्माण

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए शहर से बाहर दो बाइपास सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। पथ निर्माण विभाग द्वारा पंडौल हाई स्कूल से रामपट्टी तक करीब 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 9 March 2021 11:21 PM
share Share

मधुबनी , हिन्दुस्तान टीम

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए शहर से बाहर दो बाइपास सड़क का प्रस्ताव भेजा गया है। पथ निर्माण विभाग द्वारा पंडौल हाई स्कूल से रामपट्टी तक करीब 14 किमी बाइपास रोड एवं सकरी से जगतपुर तक पश्चिमी कोसी नहर के पश्चिमी बांध में करीब 19.3 किमी बाइपास रोड बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।

सकरी में एनएच 57 स्थित कनकपुरा गांव से रहिका प्रखंड के जगतपुर गांव स्थित 527 ए तक पश्चिमी कोसी बांध को बाइपास के रूप में विकसित किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग द्वारा प्राक्कलन भी बनाया जा रहा है। स्वीकृति के बाद संभावना है कि इसी साल बाइपास सड़क बनेगी।

दरभंगा की ओर जानेवाला वाहन शहर में नहीं करेगा प्रवेश:नये बाइपास सड़क निर्माण से राजनगर, बाबूबरही, खुटौना, लौकहा , लौकही, खजौली आदि प्रखंडों की ओर से आनेवाली वाहनें जिसे दरभंगा की ओर जाना है शहर में प्रवेश न कर रामपट्टी चौक से सीधे पंडौल हाई स्कूल होकर सकरी एनएच 57 पर जाएगी। उसी प्रकार दरभंगा की ओर से इन प्रखंडों की ओर जाने वाली वाहन बगैर मधुबनी शहर में प्रवेश किये पंडौल व रामपट्टी होकर निकल जाएगी।

रहिका, बेनीपट्टी, कलुआही एवं जगतपुर स्थित एनएच 527ए की ओर से आने वाली वाहन शहर में प्रवेश न कर सप्ता गांव के समीप कोसी शाखा नहर की पश्चिमी बांध (प्रस्तावित नया बाइपास) होकर सीधे सकरी एनएच 57 पर कनकपुरा गांव के समीप निकल जाएगी। इन प्रखंडों एवं गांवों के लोग दरभंगा की ओर से भी उसी प्रकार सकरी स्थित कनकपुर के समीप कोसी का पश्चिमी बांध (प्रस्तावित नया बाइपास) होकर बगैर शहर में प्रवेश किये जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें