Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTwo businessmen were caught with alcohol and bikes

शराब व बाइक के साथ दो धंधेबाज धराए

मधेपुर थाने के पुरानी बस स्टैंड के निकट डाक बंगला रोड में पुलिस ने दो धंधेबाज को एक—एक बोतल विदेशी शराब, एक बाइक तथा दो मोबाइल के साथ धर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 5 April 2021 11:50 PM
share Share
Follow Us on

मधेपुर , निज संवाददाता

मधेपुर थाने के पुरानी बस स्टैंड के निकट डाक बंगला रोड में पुलिस ने दो धंधेबाज को एक—एक बोतल विदेशी शराब, एक बाइक तथा दो मोबाइल के साथ धर दबोचा। यह कार्रवाई एएसआई मुरली पासवान ने रविवार शाम को पुलिस बलों के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर की। धराया युवक मधेपुर पश्चिमी के सोनपुर मोहल्ला का अजय झा(33)तथा नवादा गांव का दिलीप कुमार महतो(34) बताया गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों धंधेबाज शराब की होम डिलिबरी करने जा रहा था। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर धराये आरोपित अजय झा तथा दिलीप कुमार महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बाइक पर शराब की खेप ले जा रहे दो गिरफ्तार : मधवापुर। सुरक्षाकर्मियों ने बाइक पर शराब की खेप ले जा रहे दो धंधेबाजों को बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत के जानकीनगर के पास गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई मधवापुर पुलिस ने गश्ती के दौरान रविवार को की। इस मामले में बरामद बाइक और शराब को जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। पकड़े गए धंधेबाजों में एक का नाम संतोष मुखिया और दूसरे का नाम मो. निराले है। दोनों सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र स्थित सिंगियाही का रहने वाला है। थानाध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि दर्ज मामले में नशा अधिनियम की धारा लगा कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेजे जाने की जानकारी उन्होंने दी। गिरफ्तारी की कार्रवाई के मौके पर एसआई राम नरेश प्रसाद के नेतृत्व में मधवापुर सशस्त्र पुलिस की टीम मौजूद थी।

पंडौल में ताड़ी की दुकान से शराब बरामद : सकरी थाना क्षेत्र के नवादा स्थित ताड़ी दुकान से 9 लीटर शराब बरामद किया गया है। एसआई विमल कुमार ने बताया कि नवादा स्थित महाराजी पोखर स्थित ताड़ी दुकान मे शराब बेचने कि सूचना मिली थी। ताड़ी दुकानदार गणेश महतो के घर से नेपाली शराब बरामद किया। गणेश महतो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें