पिस्तौल के साथ दो युवक धराए
राजनगर के रामपट्टी गैस गोदाम के पास दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये युवक लूटपाट की योजना बना रहे थे। पुलिस ने छापेमारी की और प्रह्लाद कुमार के पास...
राजनगर। राजनगर के रामपट्टी गैस गोदाम के पास से दो युवक को हथियार के साथ पकड़ा गया है। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। उसके पास से देशी कट्टा व मोबाइल बरामद किया। गिरफ्तार युवक प्रह्लाद कुमार उर्फ प्रियांशु खनगांव का व कमलदेव कुमार महतो रामपट्टी का रहनेवाला है। थानेदार सचिन कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रामपट्टी गैस गोदाम के पास 6-7 अपराधी इकट्ठा हुआ है,जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। एसआई नएलाल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम को तत्काल छापेमारी के लिए भेजा गया। पुलिस पहुंचने की भनक लगते हीं सभी भागने का प्रयास किया। तब दो युवक को खदेड़कर पकड़ा गया। तलाशी क्रम में प्रह्लाद कुमार के कमर से देसी पिस्टल बरामद हुई। थानेदार के मुताबिक इकट्ठा हुए सभी अपराधी मिलकर रात में लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था। फरार अपराधियों के पास से भी हथियार होने की बात कही गई है। मामले में आठ नामजद अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ हीं फरार अभियुक्त का शिनाख्त कर उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस टीम जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।