देसी पिस्टल, गोली व शराब के साथ दो गिरफ्तार
थानाक्षेत्र के सरावे गांव में बुधवार की रात खजौली पुलिस दो अपराधी को पकड़ने में बड़ी कामायावी हांसिल की। थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल को सरावे गांव में कुछ अपराधी द्वारा घटना की अंजाम देने हेतु योजना...
थानाक्षेत्र के सरावे गांव में बुधवार की रात खजौली पुलिस दो अपराधी को पकड़ने में बड़ी कामायावी हांसिल की। थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल को सरावे गांव में कुछ अपराधी द्वारा घटना की अंजाम देने हेतु योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली।
गुप्त सूचना के आधार पर खजौली पुलिस एसआई केपी राय ने अपने दल-बल के साथ सरावे गांव में छापेमारी की। जिसमें गांव के मुकेश ठाकुर के घर अंधेरे में तीन व्यक्ति शराब पी रहे थे। पुलिस को देखते ही सभी अपराधी वहां से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उसमें से दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एक अपराधीर सरावे गांव निवासी मुकेश ठाकुर वहां से भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अपराधी में एक खजौली गांव निवासी सत्यनारायण दास एवं दतुआर गांव निवासी नारायण दास शामिल है। पुलिस ने जब सत्यनारायण दास की तलाशी किया तो उसके कमर से एक देसी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार दोनों को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जहां बैठकर वे लोग आपराधिक योजना बना रहे थे वहां से पुलिस ने एक बोतल देसी शराब एवं दो मोबाइल सेट भी बरामद किया है।
मौके पर एसआई वीरेंद्र कुमार पासवान, एएसआई कमलेश्वर राय, हरेंद्र राय, के़डी़ सिंह, मुंसी बाबुान राम, पुलिस बल मोहन कुमार, रत्नेश कुमार, अनिल कुमार, मोनिका कुमारी, सुनीता कुमारी शामिल थे।
उत्पात मचाते एक गिरफ्तार: मधुबनी। नगर पुलिस ने कोतवाली चौक पर शराब के नशे में उत्पात मचाते फूलचन्द्र साह को गिरफ्तार कर लिया। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि फूलचन्द्र बुधवार दोपहर सड़क पर आने जाने वालों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर जमादार खुर्शीद आलम व गश्ति दल में शामिल पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।