टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं होने से बढ़ी है परेशानी
हाईवे हो या ग्रामीण पथ, मधवापुर प्रखंड की सभी श्रेणी की सड़कों को बाढ़ ने तोड़ दिया। नैश्नल हाईवे—104, साहरघाट व बासुकी के बीच कई जगह ध्वस्त है। इस कारण प्रखंड मुख्यालय का संपर्क कई दिनों तक इलाके से...
हाईवे हो या ग्रामीण पथ, मधवापुर प्रखंड की सभी श्रेणी की सड़कों को बाढ़ ने तोड़ दिया। नैश्नल हाईवे—104, साहरघाट व बासुकी के बीच कई जगह ध्वस्त है। इस कारण प्रखंड मुख्यालय का संपर्क कई दिनों तक इलाके से कटा रहा। सड़क पर छोटे—बड़े वाहनों को फंसने व पलटने का सिलसिला जारी है। फंसे ट्रकों को निकालने के लिए कई दिन उसे जेसीबी मशीन से खींचते हुए देखा गया है। उतरा—पिहवारा सड़क, स्टेट हाईवे—75 के पास सौ फीट से अधिक दूरी में टूट गई। इससे पिहवारा व सोबरौली संपर्क मुख्य मार्ग और बाजार से भंग हो गया। पंंसस दीपक कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ वहां चचरी पुल बनाया। लेकिन, गंभीर हालत में अगर किसी मरीज को डॉक्टर के यहां ले जाना पड़े तो उसके लिए चार चक्का जाने का कोई उपाय नहीं है। इसी तरह टूटी सड़कों में बैंगरा—अबारी, ब्रह्मपुरी—बिहारी, पोखरौनी—मिंती सहित कई शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।