Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTrouble due to lack of test and vaccination

टेस्ट व वैक्सीनेशन नहीं होने से बढ़ी परेशानी

पीएचसी पंडौल के अलावा क्षेत्र के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों बंद पड़े है। जिसमे किसी प्रकार का उपचार व दवा उपलब्ध नहीं कराया जाता है। सकरी बाज़ार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 17 May 2021 11:52 PM
share Share
Follow Us on

पंडौल, एक संवाददाता

पीएचसी पंडौल के अलावा क्षेत्र के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों बंद पड़े है। जिसमे किसी प्रकार का उपचार व दवा उपलब्ध नहीं कराया जाता है। सकरी बाज़ार में स्थित राजकीय औषद्यालय वर्षों से बंद पड़ा है। जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अब तक कोई सफल प्रयास नहीं किया।

जिस कारण सकरी से गुजरने वाले एनएच—57 से सटे दर्जनों गांव के लाखों लोग निजी अस्पताल के सोशन का शिकार बन रहे है। जिसके कारण इन दिनों कोरोना जैसे महामारी के दौर मे लोगों को मामूली सर्दी जुकाम के उपचार के लिए भी प्राइवेट अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे है। जहां लोगों का जम कर आर्थिक सोशन किया जा रहा है। वही क्षेत्र मे लगातार कोरोना टेस्ट व कोरोना पॉज़िटिव के उचार के लिए इलाके के लोगों को भटकना पद रहा है। एगारह कमरों वाले सकरी स्वास्थ्य केंद्र का जीवनर्णोउद्दार के लिए कई बार असफल प्रयास किया गया। सकरी निवासी मो राजी अहमद, मो नासिर, मो गुड्डू ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने लोगों से उक्त अस्पताल को पुन: चालू करने का वादा किया था। मगर अब तक अस्पताल का कोई विकास नहीं किया गया। अस्पताल के भवन जर्जर हो गए है। जिस कारण यहाँ कोरोना का ने टेस्ट किया जाता है न वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ऐसे मे आस पास के लोगों को छ्ह किमी पंडौल या आठ किमी दूर मनीगाछी दरभंगा के पीएचसी मे जाना पड़ता है। अस्पताल के अधीन बाज़ार का काफी कीमती भूमि है। जिस पर कई भूमाफियाओं की नजर है। अस्पताल के जमीन पर कुछ असामाजिक तत्वों का अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी जेके माहटों ने बताया कि आयुष चिकित्सक की नियुक्ति है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें