‘किशोर कुणाल समाज सेवा को रहे समर्पित
बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष, सेवानिवृत्त आईपीएस आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया। उनके सम्मान में शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि दी। आचार्य कुणाल ने...
मधेपुर, निज संवाददाता। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष, सेवानिवृत्त आईपीएस सह शिक्षाविद आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर सोमवार को मधेपुर लक्ष्मीपुर चौक स्थित विजय आश्रम धर्मशाला पर शोकसभा का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध समाजसेवी विजय कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में लोगों ने आचार्य किशोर कुणाल के फोटो पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ताउम्र समाज सेवा, धार्मिक व सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित रहे। उन्होंने पटना के महावीर मंदिर को राष्ट्रीय फलक पर पहचान दिलायी। मंदिर की आमदनी से गरीबों के लिए अस्पताल बनवाए। संस्कृत व इतिहास विषय के विद्वान आचार्य किशोर कुणाल बजरंगबली व भगवान शिव के अनन्य भक्त थे। उनके निधन से सामाजिक, धार्मिक व प्रशासनिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। जबकि समाजसेवी विजय झा ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए किशोर कुणाल ने अप्रतिम काम किए। डॉ सरोज झा ने कहा कि किशोर कुणाल द्वारा किया गया सामाजिक क्षेत्र में काम अविस्मरणीय है। मौके पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि ज्योति झा, विजय झा, डॉ सरोज कुमार झा, श्रीराम मंडल, पंकज कुमार सिंह, कृष्णदेव मंडल, वकील सदाय, संतोष साह, मो नवाब साह, सूरज पटवा, कृष्णदेव कुमार सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।