खजौली में पेड़ से टकराई वैन, बीएड छात्रा की मौत
खजौली-मधुबनी मुख्य सड़क पर कोसी नहर पुलिया व मध्य विद्यालय ठाहर के बीच मंगलवार की सुबह जयनगर परवा गांव से मधुबनी जा रही एक वैन सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा...
खजौली-मधुबनी मुख्य सड़क पर कोसी नहर पुलिया व मध्य विद्यालय ठाहर के बीच मंगलवार की सुबह जयनगर परवा गांव से मधुबनी जा रही एक वैन सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कलुआही प्रखंड के राढ़ गांव निवासी रविरंजन उर्फ ललन की पत्नी कृष्णा कुमारी (22 वर्ष) की मौत हो गई। वैन चला रहे उसके पति रविरंजन कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हैं।
पीएचसी खजौली के प्रभारी चिकित्सक डॉ़ ज्योतिन्द्र नारायण ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सक ने कहा कि उसके सिर, छाती एवं शरीर के अन्य भागों में चोट है। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल पीएचसी पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार रवि रंजन की ससुराल जयनगर के परवा गांव है। वह ससुराल से पत्नी को वैन से बीएड की परीक्षा दिलाने मधुबनी जा रहा था। वैन की रफ्तार तेज होने के कारण ठाहर गांव में सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकरायी जिसमें वैन की परखचे उड़ गये। वैन में सवार दोनों नवविवाहिता पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने किसी तरह वैन में फंसे दंपति को बाहर निकाल कर इलाज के लिए खजौली पीएचसी भेजा। लेकिन पत्नी ने इलाज के क्रम में अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। मौके पर मायके एवं ससुराल पक्ष के लोग खजौली पीएचसी पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।