Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTraining for PACS Election Personnel Held in Madhubani

पैक्स मतदाताओं की अंगुली में नहीं लगेगी अमिट स्याही

मधुबनी में प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव के लिए बुधवार को दो स्कूलों में चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक आफाक अहमद ने बताया कि चुनाव बैलेट पेपर से होगा और मतदाता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 14 Nov 2024 12:13 AM
share Share
Follow Us on

मधुबनी। प्राथमिक कृषि शाख सहयोग समिति (पैक्स) चुनाव को लेकर बुधवार को वाटसन प्लस टू हाई स्कूल और वाटसन मिडिल स्कूल में दो शिफ्टों में चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षण आफाक अहमद ने कहा कि पैक्स चुनाव में मतदाताओं के अंगुली में अमिट स्याही नहीं लगेगी। मतदाता सूची में मतदाता का फोटो भी नहीं रहेगा। चुनाव बैलेट पेपर से होगा। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बैलेट पेपर के प्रभारी पी वन होगा। वहीं अन्य पदों के बैलेट पेपर के प्रभारी पी टू होंगे। पी थ्री बैलेट पेपर को मोड़ने और अन्य कार्यों में सहयोग करेंगे। चुनाव सुबह 7 से शाम 4.30 बजे तक होगा। मतगणना चुनाव के तुरंत बाद या फिर अगले दिन होगी। मौके पर वरीय प्रशिक्षक राजेश रंजन, शंकर प्रसाद सिंह, डॉ. शैलेंद्र घोष, प्रकाश कुमार कर्ण, प्रकाश सिंह बादल, एजाज अहमद, राकेश कुमार ठाकुर सहित कई मास्टर प्रशिक्षक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें