परिवार नियोजन के लिए मिला प्रशिक्षण

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को खजौली पीएचसी में परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित पंचायत स्तरीय कर्मी शामिल थे। प्रशिक्षण...

हिन्दुस्तान टीम मधुबनीFri, 12 July 2019 04:42 PM
share Share

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को खजौली पीएचसी में परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें आशा, ममता, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित पंचायत स्तरीय कर्मी शामिल थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पीएचसी प्रभारी चिकित्सक ज्योतिंद्र नारायण ने किया। कार्यक्रम 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा । कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी बख्से नहीं जायेगे।

प्रशिक्षण में उषा कुमारी, प्रभात कुमार, अरविंद कुमार मिश्रा, आनंद मोहन कुमार, रूपम कुमारी, शुभकला देवी, रीता देवी आदि थे। वहीं कलुआही में पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधाकर मिश्रा की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा मनाया गया। पखवारा दिवस 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा। दूसरी ओर बेनीपट्टी पीएचसी परिसर में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का उद्घाटन एसडीओ मुकेश रंजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम कर संदेश पहुंचाने को कहा। तथा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को तत्परता रहने को कहा। मौके पर डॉ.पीएन झा, डॉ. निशांत आलोक, राजेश रंजन, सत्येंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार चौधरी, रूपम कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य कमी उपस्थि थे। वहीं मधेपुर पीएचसी कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डी चौधरी ने की। पीएचसी प्रभारी डॉ चौधरी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर 11 जुलाई से 24 जुलाई तक पीएचसी पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। मौके पर लक्ष्मी देवी, प्रदीप कुमार, डॉ अफजल अहमद, पत्रकार रविन्द्र नाथ झा, सुभाष चन्द्र यादव, रुद्र कांत मिश्र, नीरज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार निराला, अरविंद कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें