Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTrain Disruptions MEMU Services Canceled in Jhajharpur Passengers Face Inconvenience

दूसरे दिन भी दो मेमू ट्रेनें रद्द करनी पड़ी, परेशान रहे यात्री

झंझारपुर में लगातार दूसरे दिन दो मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को तकनीकी समस्याओं के कारण चार मेमू ट्रेनें रद्द की गई थीं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 13 May 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी दो मेमू ट्रेनें रद्द करनी पड़ी, परेशान रहे यात्री

झंझारपुर। लगातार दूसरे दिन सोमवार को दो मेमू ट्रेनों का परिचालन नहीं हुआ। दोनों ट्रेन के परिचालन को रद्द कर दिया गया। इससे दैनिक यात्रियों और अन्य लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के अनुसार, रविवार को कैंसिल की गई चार में दो मेमू ट्रेन को सोमवार को भी रद्द रहने का निर्णय लिया गया। ओएचई व पैंटोग्राफ में आई गड़बड़ी के बाद एक दिन पहले रविवार को सहरसा और लहेरियासराय के बीच चलने वाली चार मेमू पैसेंजर कैंसिल कर दिया गया था। जिसमें सोमवार को दो ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया और दो मेमू ट्रेन को पुन: रद्द किया गया है।

रद्द ट्रेनों में लहेरियासराय से सुबह के पांच बजकर10 मिनट पर खुलकर सहरसा जाने वाली 63379 मेमू पैसेंजर तथा 11 बजकर 10 मिनट पर सहरसा से खुलकर लहेरियासराय जाने वाली 63382 मेमू ट्रेन शामिल हैं। जबकि इसी दोनों स्टेशनों के बीच चलने वाली 63378 एवं 63381 मेमू ट्रेन का परिचालन सोमवार को शुरू कर दिया गया। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि रैक की कमी के कारण कैंसिल किया गया है। ज्ञात हो कि रविवार को निर्मली-घोघरडीहा के बीच दो मेमू ट्रेन का कुल चार पैंटोग्राफ टूट गया था और इसके चलते घंटों ओएचई लाइन ठप पड़ गई थी। विभिन्न स्थानों पर फंसी दोनों मेमू ट्रेन को डीजल इंजन मंगाकर अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना करना पड़ा था। जिन यात्रियों को आज इन मेमू ट्रेनों पर निर्भर रहना था, उन्हें अब अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें