पवन एक्सप्रेस से अधेड़ कटा ब्रेक पाइप फटने से ट्रेन रुकी
सोमवार को राजनगर स्टेशन के समीप हिटी में जयनगर-मुंबई पवन एक्सप्रेस से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन में तकनीकी गड़बड़ी के कारण दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। जीआरपी ने लाश की पहचान करने की कोशिश...
मधुबनी/राजनगर। हिटी। जयनगर-मुंबई पवन एक्सप्रेस से कटकर सोमवार को राजनगर स्टेशन के समीप अधेड़ की मौत हो गई। इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर ब्रेक पाइप फट गया। इससे ट्रेन में प्रेशर कम हो गया। ट्रेन को कम स्पीड में मधुबनी स्टेशन लाया गया। वहां पाइप बदलने के लिए करीब दो घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। होज पाइप बदलने के बाद 4 बजे पवन एक्सप्रेस मधुबनी से रवाना हुई। बताया जा रहा है कि राजनगर स्टेशन के नरकटिया गुमटी के समीप एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। यहां तकनीकी गड़बड़ी के चलते करीब 40 मिनट तक ट्रेन रुकी रही। नरकटिया गुमटी बंद रहने से मधुबनी-राजनगर मुख्य सड़क पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। ट्रेन को कम स्पीड में मधुबनी लाया गया। यहा होज पाइप बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन के विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
जीआरपी जयनगर के थानाध्यक्ष वीणा कुमारी ने बताया कि राजनगर स्टेशन के समीप एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। लाश की पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।