खाटू श्याम मिलन महोत्सव के लिए निकली निशान यात्रा
खाटू श्याम महोत्सव के अष्टम आयोजन का निशान शोभा यात्रा शानिवार को सुबह निकाली...
खाटू श्याम महोत्सव के अष्टम आयोजन का निशान शोभा यात्रा शानिवार को सुबह निकाली गयी। मारवाड़ी समाज द्वारा निशान यात्रा से पूर्व ध्वजा का पूजन किया गया। बाजे गाजे के साथ निकले निशान यात्रा के आगे सुसज्जित घोड़े यात्रा का शोभा बढ़ा रहा था। बाजार के खाटू श्याम मंदिर के पास लोग श्रद्धा भाव से पूजा के बाद निशान ध्वज लेकर यात्रा में शामिल होते गए। महिला पुरुष और बच्चे सभी श्याम प्रभु के गीत गाते हुए नगर का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुचे। तीन दिवसीय आयोजन की खास बात यह दिखी की दिल्ली, राजस्थान, महिसर, नेपाल आदि जगहों से भी मारवाड़ी समाज के कई लोग आयोजन में भाग लेने झंझारपुर पहुचे हंै। दिल्ली से आये विशिष्ट आमंत्रित सदस्य सत्य नारायण कटारिया ने आयोजन की नैसर्गिकता को सराहा। आयोजक कमिटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय खाटू श्याम मिलन महोत्सव में कलकत्ता व राजस्थान के कलाकार आमंत्रित है। समिति के सचिव पप्पू अग्रवाल ने जानकारी दी कि 15 फरवरी की सुबह श्याम पाठ से शुरू हुए महोत्सव 16 फरवरी को निशान यात्रा के साथ परवान पर चढ़ता है। शानिवार संध्या अखण्ड ज्योति पूजन और भजन संध्या में कलकत्ता के कलाकारों द्वारा मंदिर प्रांगण में शमा बंधा जा रहा है। समारोह के तीसरे और अंतिम दिन द्वादश ज्योति पूजन, द्वादशी भजन के बाद श्याम मिलन के साथ श्याम भोग का आयोजन होगा। श्याम का भोग लगते ही महाप्रसाद का वितरण शुरू होगा। महोत्सव के व्यवस्थापक शम्भू प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि कलकत्ता राजा जाय अधिकार्य ग्रुप के कलाकारों द्वारा भजन गायन, मिलन गायन व निशान शोभा यात्रा भजन नृत्य का आयोजन होना है।
भागवत कथा आयोजन को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई : फुलपरास। अनुमंडल मुख्यालय गांव फुलपरास पुरवारी टोल रामजानकी मंदिर पर शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। लोगों ने बताया कि कथावाचक पंडित पंकज झा के द्वारा भागवतकथा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।