Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTragic Drowning Incident 14-Year-Old Suraj Kumar Found Dead in Kamla Balan River

48 घंटे बाद नदी में मिला किशोर का शव

झंझारपुर के महरैल कनर्पि घाट पर स्नान करते समय 14 वर्षीय सूरज कुमार कमला बलान नदी में डूब गया था। उसका शव रविवार को परतापुर में मिला। मृतक सूरज रुद्रपुर थाना क्षेत्र के दूनी लाल महतो का पुत्र था, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 18 Nov 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

झंझारपुर। झंझारपुर अनुमंडल के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के महरैल कनर्पि घाट पर स्नान के दौरान कमला बलान नदी में डूबे 14 वर्षीय सूरज कुमार का शव रविवार को करीब साढ़े 11 बजे परतापुर में नदी में उपलाता मिला। परतापुर के किसी ग्रामीण की नजर नदी के पानी में उपलाती लाश दिखी और इसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई। इसकी जानकारी मृतक सूरज के परिजनों के साथ ही पुलिस को भी हुई। परिजन भागे भागे परतापुर पंहुचे और लाश को देखते ही वहा कोहराम मच गया। बूढ़े दादा दादी भी परतापुर पहुंचे थे और पोता की लाश देख उनदोनों की हालत काफी खराब थी। सूरज जहा डूबा था वहा से परतापुर की दूरी करीब तीन किमी होगी। मृतक सूरज रुद्रपुर थाना के महरैल नौलखा निवासी दूनी लाल महतो का पुत्र है और वह पिछले कुछ वर्षों से महरैल के ही एक दूसरे टोल के रहने वाले मामा के घर पर रहता था। वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था। दो दिन पूर्व शुक्रवार को दोपहर अपने मामा के साथ कनर्पिघाट पर कमला बलान नदी में स्नान करने गया था। उसी दौरान वह नदी के गहरे पानी मे जाकर डूब गया । उस दिन से स्थानीय गोताखोरों की मदद से सूरज की नदी में खोजबीन की जा रही थी। अगले दिन शनिवार को दोपहर बाद एसडीआरएफ की टीम भी वहा पहुंची और लगातार नदी में को खंगालती रही। मगर सब प्रयास विफल रहा। रविवार को परतापुर में खुद व खुद सूरज की लाश नदी के पानी में बहती दिखाई दी। पुलिस एसडीआरएफ की मदद से लाश को निकाला और महरैल नौलखा लेकर चली गई। रुद्रपुर के थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें